छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना से निपटने के लिए दवाई दुकानों में उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जहां एक ओर प्रशासन अलर्ट होकर इससे लड़ने की तैयारी में जुटा है.वहीं दूसरी ओर दवाई दुकानों में सैनिटाइजर्स की कमी हो गई है.

Lack of sanitizer in Medical shops in Bemetra
सैनिटाइजर्स की कमी

By

Published : Mar 21, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 2:33 PM IST

बेमेतरा:शासन के कड़े निर्देश के बाद जिले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन इसने निपटने के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है, जो परेशानी का सबब बन गया है.

सैनिटाइजर्स की कमी

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिनमें लगातार सैनिटाइजर्स से हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है. जिला अस्पताल में 1 महिला और 1 पुरूष वार्ड बनाया गया है. लेकिन जिले के मेडिकल स्टोरों में पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर्स उपलब्ध नहीं है. जो परेशानी का सबब बना हुआ है.

वापस लौट रहे लोग

जिले में करीब 300 मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं. जहां हफ्ते भर से जारी कोरोना वायरस के अलर्ट के मद्देनजर सेनिटाइजर्स खत्म हो चुके हैं. अब सैनिटाइजर खरीदने आ रहे लोग दुकानों से वापस निराश लौट रहे हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details