छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में एंटीजन किट और रेमडेसिविर की कमी - लॉकडाउन बेमेतरा

बेमेतरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में एंटीजन किट और रेमडेसिविर की कमी देखी जा रही है. एंटीजन किट की आपूर्ति रायपुर से की जा रही है.

Lack of antigen kit and remdesivir in Bemetara
बेमेतरा में वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 19, 2021, 3:23 PM IST

बेमेतरा :जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखने को मिल रही है. मरीज के परिजन मेडिकल के चक्कर काटकर परेशान हैं. रेमडेसिविर की प्राइवेट सप्लाई बंद कर दी गई है. शासन के कोविड अस्पतालों में ही इंजेक्शन दी जा रही है. जिले में एंटीजन कीट की भी कमी सामने आई है. जिले में अबतक 11 हजार 646 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.

लॉकडाउन बेमेतरा

जिले में 4 हजार 654 कोरोना एक्टिव केस

बेमेतरा जिले में अब तक 11 हजार 646 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है, जिसमें 6 हजार 830 कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 4 हजार 654 एक्टिव केस है. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. 162 कोरोना पॉजिटिव मरीजों अब तक की मौत हो चुकी हैं. जिले में बीते दिनों जहां 141 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है वहीं 260 पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं.

बेमेतरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 700 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ाने की तैयारी

जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 10 वेंटिलेटर हैं.सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज 20 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ शुरू की गई है. जिसे 50 बिस्तर करने की तैयारी चल रही है.जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व में 74 सेंटर बनाये गए थे, जिसे बढ़ाकर 108 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. अब तक 1 लाख 2 हजार 381 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने अस्पताल को दीं 5 वेंटिलेटर मशीन

लॉकडाउन का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बगैर मास्क के घूम रहे लोगों और लॉकडाउन में दुकान खोलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले में लॉकडाउन के मद्देनजर मजदूरों की वापसी को देखते हुए स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदला जा रही है. जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसके लिए टोल-फ्री नंबर 9109849992 जारी किया गया है.

इन सुविधाओं को मिली छूट

लॉकडाउन की अवधि में पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल को खोलने की अनुमति दी गयी है. दूध विक्रेता, पेपर हॉकर और पशुचारा के लिये सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 बजे तक की छूट दी गयी है. शासन की गाड़ी और अतिआवश्यक वाहनों का आवागमन जारी है. नए आदेश के तहत दूध, चारा, मछली दाना के परिवहन को भी छूट दी गयी है. जिले में कोविड अस्पताल के मद्देनजर ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष बनाने का कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. इसके लिए 4 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details