छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में बेमेतरा के फंसे मजदूरों को मिली राहत, प्रशासन ने खाते में डाले रुपये

बेमेतरा कलेक्टर शिवअंनत तायल ने बताया कि अब तक लोगों से 6 लाख रुपये की राशि मिल चुकी है, जिसमें से 4 लाख रूपयों को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में डाल दिया गया है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार सहायता दी जा रही है.

bemetara lockdown update
दूसरे राज्यों में बेमेतरा के फंसे मजदूरों को मिली राहत

By

Published : Apr 6, 2020, 11:59 PM IST

बेमेतरा:कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जनप्रतिनिधि, समाज सेवकों और शहर के जागरूक लोग लगातार जिला प्रशासन को राशि का योगदान दे रहे हैं, ताकि इन पैसों से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद की जा सके. वहीं अलग-अलग जगहों से लोग लगातार अपना योगदान सहायता कोष में दे रहे हैं.

दूसरे राज्यों में बेमेतरा के फंसे मजदूरों को मिली राहत

वहीं कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को जहां मास्क, सैनिटाइजर और भोजन का वितरण किया. वहीं जिला प्रशासन को अब तक लोगों से 6 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है.

लगातार की जा रही मजदूरों की मदद

कलेक्टर शिवअंनत तायल ने बताया कि अब तक लोगों से 6 लाख रुपये की राशि मिल चुकी है, जिसमें से 4 लाख रूपयों को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में डाल दिया गया है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार सहायता दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details