बेमेतरा:कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जनप्रतिनिधि, समाज सेवकों और शहर के जागरूक लोग लगातार जिला प्रशासन को राशि का योगदान दे रहे हैं, ताकि इन पैसों से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद की जा सके. वहीं अलग-अलग जगहों से लोग लगातार अपना योगदान सहायता कोष में दे रहे हैं.
वहीं कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को जहां मास्क, सैनिटाइजर और भोजन का वितरण किया. वहीं जिला प्रशासन को अब तक लोगों से 6 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है.