छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइकिल से जा रहे थे अपने राज्य, रफ्तार ने छीन ली मजदूर दंपति की जिंदगी - छत्तीसगढ़ न्यूज

लखनऊ से साइकिल में बेमेतरा लौट रहे मजदूर दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई है. लखनऊ के शहीद पथ पर यह दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसमें दो मासूम बच्चों को भी चोट आई है.

laborer couple coming from Lucknow to a bicycle died in a road accident
मजदूर दंपति की सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 9, 2020, 11:54 PM IST

बेमेतरा: कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने गृहग्राम पलायन कर रहे हैं. कोई पैदल जा रहा है, तो कोई साइकिल से अपने घर पहुंचना चाहता है. ऐसे ही लखनऊ से एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ साइकिल में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जाने के लिए निकले थे. लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई.

लखनऊ के शहीद पथ पर सड़क हादसे में बेमेतरा जिले के 45 साल के कृष्णा साहू और 40 साल की प्रमिला साहू की दर्दनाक मौत हो गई. दंपति साइकिल से जिले के रनबोड़ गांव आ रहे थे. वे लखनऊ में जानकीपुरम स्थित सिकंदरपुर गांव में रहते थे. रोजी-रोटी की तलाश में वे लखनऊ गए हुए थे.

दंपति के साथ बच्चे भी घायल

लॉकडाउन के कारण काम न मिलने से साहू दंपति दो बच्चों को लेकर अपने गृहग्राम छत्तीसगढ़ आने के लिए साइकिल से निकल पड़े. शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. वहीं दोनों मासूम बच्चे बहुत देर तक खून से लथपथ पड़े हुए थे जिन्हें पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

राहगीरों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को लोहिया अस्पताल लेकर गई. जहां प्रमिला साहू ने इलाज के पहले दम तोड़ दिया था. वहीं कृष्णा साहू की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान कृष्णा साहू की मौत हो गई.

पढ़ें- मदनवाड़ा एनकाउंटर: गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर


मोबाइल से मिली जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घायल दंपति के मोबाइल फोन चेक किया तो उनकी सारी जानकारी पता चली. पुलिस ने दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके चाचा रामकुमार को सौंप दिया है. लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details