छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने सड़क पर किया चक्काजाम - bemetara labour protest

सरदा धान संग्रहण केंद्र के 180 मजदूर 15 लाख से ज्यादा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर सड़क को जाम करके बैठ गए. उन्होंने मजदूरी नहीं मिलने के विरोध में चक्काजाम कर दिया. इसके बाद विभाग ने मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए हफ्तेभर के भीतर मजदूरी के भुगतान का लिखित आश्वासन दिया.

labour not getting wages in paddy collection center protest against chhattisgarh government in bemetara
विभाग ने मजदूरों को दिया लिखित आश्वासन

By

Published : Nov 4, 2020, 10:59 AM IST

बेमेतरा:लेंजवारा और सरदा धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों ने अपनी महीनों से लंबित लाखों की बकाया मजदूरी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं विभाग के लिखित आश्वासन के बाद मजदूरों ने सड़क बहाल कर दिया.

विभाग ने मजदूरी देने का दिया लिखित आश्वासन

बेमेतरा के सरदा-लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र के 180 मजदूरों का 15 लाख रुपए से ज्यादा मजदूरी भुगतान बकाया है. इसे लेकर मजदूर सड़क पर बैठने मजबूर हो गए और समय सीमा लिखित में देने का आश्वासन मांगने लगे. उनके आक्रोश को देखते हुए विभाग लिखित आश्वासन देने को मजबूर हुई और सप्ताह भर के भीतर मजदूरी भुगतान की बात स्वीकार की.

मजदुरों ने सड़क पर किया चक्काजाम

पढ़ें- बस्तर दौरे पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

पहले भी मजदूर कर चुके हैं मांग


इस संबंध में फड़ प्रभारी और जिला विपणन अधिकारी से संतोजनक जवाब नहीं मिलने और लगातार आश्वासन से मजदूरों में खासी नाराजगी थी. उन्होंने बीते 20 दिनों से काम बंद कर दिया है. मजदूरों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा से कर मजदूरी दिलाने की मांग की थी. इसके बाद राहुल टिकरिहा ने बेरला SDM संदीप ठाकुर को मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण धरना-प्रदर्शन करने और चक्काजाम के लिए पत्र प्रेषित किया था. इसके बाद मजदूर सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन करने लगे और सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

सड़क पर धरना देते मजदूर

मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

मजदूरों ने बताया कि मजदूरी के लिए अधिकारियों से गुहार लगा-लगाकर वे थक चुके हैं, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है. अधिकारी राज्य से राशि नहीं मिलने की बात कहकर गोलमोल जवाब दे रहे हैं, इसलिए वे काली पट्टी बांधकर विरोध में बैठे हैं. मजदूरों ने प्रदर्शन और चक्काजाम को लिखित आश्वासन के बाद शांतिपूर्ण खत्म किया और मार्ग पर आवश्यक सेवा वाहनों को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details