बेमेतरा :जिला कोटवार संघ बेमेतरा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. समस्त कोटवारों को राजस्व का शासकीय कर्मचारी घोषित करने की गुहार लगाई. बता दें कि कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिले के सभी कोटवार अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे है.
कोटवारों ने नियमितिकरण के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार - Kotwar submitted memorandum
बेमेतरा में जिला कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन
कोटवारों ने बताया कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मालगुजरी के लिए शासन ने जमीन पर मालिकाना हक नहीं दिया है. बंधुआ मजदूरों की तरह काम करने के बाद भी उन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है.
ये है कोटवार संघ की मांगें-
- राजस्व विभाग का शासकीय कर्मचारी
- नियमित नौकरी
- वेतनवृद्धि
- मालगुजारी जमीन पर भू-स्वामी का दर्जा
- पेंशन