साथ ही नगर में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदाताओं की ट्राइसिकल जागरुकता रैली भी निकाली गई, जिससे लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें और अपने मताधिकार के बारे में जान सके और उसका प्रयोग करना सीख सकें. जागरुकता रैली को कलेक्टर महादेव कावरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बेमेतरा : कृषि मेले में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - मतदाताओं
बेमेतरा : नगर के कृषि उपज मंडी में लगे कृषि कल्याण मेले में मतदाता जागरुकता को बढ़ावा देने वोटिंग मशीन की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे कृषि मेले में आए किसान मतदाताओं को वोट करने के तरीके बताए जा रहे हैं और मशीन से निकली पर्ची के बारे में बताया जा रहा है, ताकि मतदाता मतदान संबंधी जानकारी ले सकें.
![बेमेतरा : कृषि मेले में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2543768-765-8c1c20c4-a1b3-491c-a34d-b355afb8c8cc.jpg)
कृषि मेला
वीडियो
मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम के तहत जिले के शासकीय भवनों के दीवारों में जागरूकता संदेश बनाए गए हैं. साथ ही विभिन्न जागरुकता संबंधी चित्र बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.