छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PUBG के दौर में कंचा खेलते नजर आएंगे बच्चे, सरकार ने की ये पहल - खेलगढ़िया कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले के सरकारी स्कूलों में परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलगढ़िया कार्यक्रम के तहत फंड जारी किया है.

बेमेतरा

By

Published : Mar 31, 2019, 1:35 PM IST

वीडियो
बेमेतराः बच्चे आजकल जहां परंपरागत खेलों से कोसों दूर ज्यादातर कंप्यूटर और मोबाइल में गेम खेलते नजर आते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले के सरकारी स्कूलों में परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलगढ़िया कार्यक्रम के तहत फंड जारी किया है.इसके तहत जिले के 387 स्कूलों के लिए 41 लाख 64 हजार रुपए की राशि आई है. साथ ही शालाओं में खेल की सामग्री खरीदने के लिए निर्देश भी जारी किया गया है.

30 खेलों को किया जाएगा शामिल
बता दें कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधीन आने वाले स्कूलों में छत्तीसगढ़ सरकार की खेलगढ़िया कार्यक्रम के तहत बांटी, कंचा, भंवरा पिठहुल, टायर दौड़, बोरा दौड़, गोला फेंक, रस्साकसी सहित 30 परंपरागत खेलों को शामिल किया गया है. इन खेलों में जरुरत की सभी सामग्रियों को उपल्बध कराया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि जिले के 387 प्राथमिक शालाओं के लिए तीन हजार रुपए की राशि एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के लिए 55 हजार की राशि आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details