बेमेतरा:जिले के ग्राम खंडसरा में छतीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 2 करोड़ 43 लाख की लागत से समुदायिक स्वास्थय केंद्र बना रहा है, जिसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रहा है. सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार लापरवाह है. यहां अस्पताल के निर्माण में नाबालिगों से काम लिया जा रहा है. सरपंच का कहना है कि अस्पताल निर्माण में निम्न क्वॉलिटी के सामानों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर सरंपच ने निर्माण कार्य के जांच की मांग की है.
सरपंच नरोत्तम जायसवाल ने बताया कि करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे अस्पताल भवन में ठेकेदार मनमानी कर रहा है. निर्माण में खराब क्वॉलिटी के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ढांचे के हिस्सों में सरिया बाहर उभर कर दिखने लगा है. इसके साथ ही नाबालिगों से काम कराया जा रहा है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब निर्माण कार्य करते हुए एक नाबालिग लड़की छत से गिर गई. उसके कमर पर फ्रेक्चर है, जिसका इलाज बेमेतरा के अस्पताल में जारी है.
विभागीय बोर्ड में राशि के आंकड़ों में हुई हेर-फेर