बेमेतरा:देवरबीजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें देवरबीजा सेंटर में लगभग 350 विद्यार्थियों का नाम नवोदय चयन परीक्षा के लिए आया था, लेकिन 254 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे. 96 बच्चे अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के बाद सभी बच्चों में नवोदय परीक्षा पास कर चयनित होने की उत्साह दिखी. हर साल नवोदय के लिए देवरबीजा में परीक्षाएं अयोजित की जाती है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाते है. जिसमें कुछ ही बच्चों का चयन नवोदय के लिए होता है.