बेमेतरा: राज्य में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर के गलियों-चौराहों में बच्चे श्रीकृष्ण के वेश भूषा में नजर आए, वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में लोगों का उत्साह देखा गया. मंदिरों में बाल कृष्ण को झूला झुलाकर उनका जन्मोत्सव मनाया गया.
स्कूली बच्चों ने मनायी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी, फोड़ी दही हांडी - janmastami is celebrated with zeal in bemetara
बेमेतरा के नगरवासियों ने हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया. रात भर भक्त भजन गीत में झूमते रहे और बाल गोपाल का भव्य स्वागत किया.
स्कूली बच्चों ने मनायी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी, फोड़ी दही हांडी
जिले के सदर रोड स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में रात भर भक्तों ने नंदलाल के गीतों में लीन होकर ठुमके लगाए. आतिशबाजी के साथ बाल गोपाल का भव्य स्वागत किया गया.
स्कूल, कॉलेजों में भी मनाया गया जन्माष्टमी
नगर के स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. कहीं मटकी फोड़ तो कहीं फैंसी ड्रेस में बच्चे स्कूल पहुंचे. जिले के साजा, नवागढ़, थानखम्हरिया, बेरला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.