छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर की टीम ने मारी बाजी - जबलपुर की टीम ने मारी बाजी

बेमेतरा में हुए ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर की टीम ने मारी बाजी है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए. विजेता टीम को 1 लाख का इनाम दिया गया.

Jabalpur team wins in Dues Ball Cricket Competition
ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सामपन

By

Published : Feb 15, 2021, 3:05 AM IST

बेमेतरा: ऐतिहासिक बेसिक क्रिकेट मैदान में सिटी स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ है. जिसमें जबलपुर की टीम में बाजी मारी है. विजेता टीम को रविवार को पुरस्कार वितरण किया गया. इसके लिए कार्यक्रम का आय़ोजन हुआ था. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए. उन्होंने विजेताओं को उपहार भेट किये.

ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सामपन

कश्मीर की लड़कियों ने पुणे में क्रिकेट खेला, मुंबई पहुंचने पर शेयर किया अपना अनुभव

जबलपुर की टीम ने मारी बाजी

फाइनल मैच जेसीए इलेवन जबलपुर और एमएच इलेवन रायपुर के बीच खेला गया. जबलपुर ने पहले बैटिंग करते हुए एमएच रायपुर को 140 रन का टारगेट दिया. जेसीए इलेवन जबलपुर ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मैच को 16 रनों से अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच के विजेता टीम जेसीए इलेवन जबलपुर को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए और ट्राफी दिया गया. द्वितीय टीम एमएच इलेवन रायपुर को 50 हजार रुपए और एक कप दिया गया.

टर्निंग पिच पर सीरीज में वापसी की कोशिश में टीम इंडिया

विधायक आशीष छाबड़ा ने दिया पुरस्कार

विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने अपनी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही आयोजक समिति को भी बधाई दिया. सफल आयोजन को नगर के खेलप्रेमियों की उपलब्धि बताया. बता दें कि सिटी स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से लगातार 19 सालों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है. इस अवसर पर बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, टीआर जनार्दन, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और नगर के क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details