बेमेतरा: जिले में पिछले 10 दिनों से गर्म हवा और लू का कहर जारी है. इसकी वजह से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ रहा है. वहीं गर्मी के बचने एसी, कूलर मटके की मांग बढ़ गई है, इसके साथ ही लू से बचने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 15 मई जिले में हो रही रुक-रुककर बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिल रही थी, वहीं अचानक 15 मई के बाद मौसम ने करवट ले ली है और तेज धूप के साथ लू का कहर शुरू हो गया है. जिससे लोग हलाकान नजर आ रहे हैं. वहीं बढ़ते तापमान से लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ रहा है. वहीं कोविड 19 के प्रभाव के साथ- साथ सूर्य देवता के बढ़े ताप से सड़कें सूनसान नजर आ रही हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लू के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें- 7 साल से महेंद्र कर्मा के PSO का हथियार इस्तमाल कर रहे थे नक्सली, मानपुर मुठभेड़ में बरामद