बेमेतरा :नगर के लोलेसरा बैजी में पंथ हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेले की शुरुआत हुई. कबीर पंथ के धर्मगुरू प्रकाशमुनि नाम साहब की रैली का स्वागत परंपरागत नृत्यों के साथ हुआ. इस मेले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और विधायक आशीष छाबड़ा सहित नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे भी शामिल हुए.
ये आयोजन बेमेतरा के लोलेसरा में 25 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा. कबीर धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहब के बेमेतरा पहुंचने पर शहर से लेकर मेला स्थल लोलेसरा तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. वहीं महिलाओं ने 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकालकर प्रकाशमुनि नाम साहब की आरती उतारी.