छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: दाढ़ी क्षेत्र की उपतहसील की मांग हुई पूरी, संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण - बेमेतरा में उप तहसील

बेमेतरा के दाढ़ी को उप तहसील बनाया गया है. क्षेत्रवासियों की सालों की मांग को सरकार ने पूरा करते हुए इसे उप तहसील घोषित किया है. संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने इसका लोकार्पण किया.

Parliamentary Secretary inaugurated
संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण

By

Published : Oct 2, 2020, 1:59 PM IST

बेमेतरा: दाढ़ी क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा करते हुए इसे उप तहसील बनाया है. संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने दाढ़ी उपतहसील का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि अब किसानों की सभी समस्याओं का निपटारा हो सकेगा.

संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण

पढ़ें- बेमेतरा:जिला पंचायत अध्यक्ष को अब तक नहीं मिला आवास

दाढ़ी पूर्व जिला दुर्ग का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला पंचायत रहा है. 1975 से लेकर 1998 तक दाढ़ी का नाम व्यापार और राजनीति के लिए जाना जाता था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के ढीले रैवये की वजह से यहां का विकास नहीं हो पाया. दाढ़ी को उपतहसील बनाने की मांग 1970-80 से चल रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. दाढ़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसके लिए काफी संघर्ष किया. खासकर स्व. पत्रकार पुष्पकांत शर्मा राज्य निर्माण के पहले से ही दाढ़ी को उपतहसील बनाए जाने के लिए सघंर्ष करते रहे.

संसदीय सचिव ने की पूजा

उपतहसील में 68 गांव होंगे शामिल, किसानों की समस्याओं का हो सकेगा निराकरण

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाढ़ी तहसील के अंतर्गत 68 गांवों को शामिल किया गया है. इसमें मुख्य रूप से खंडसरा के अलावा दाढ़ी राजस्व निरीक्षक कार्यालय के अंतर्गत आने वाले गांव शामिल हैं. दाढ़ी को उप तहसील बनाए जाने से राजस्व न्यायालय की शुरुआत होगी, जिससे किसानों को आए दिन पटवारी और तहसील कार्यालय बेमेतरा आने से निजात मिलेगी. वहीं मुख्य रूप से धान बेचने के लिए पंजीयन, राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निराकरण, अतिक्रमण, राजस्व नकल, मिसल, ऋण पुस्तिका आदि छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण दाढ़ी में ही हो सकेगा. दाढ़ी क्षेत्र के कांग्रेस नेता और विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ने बताया कि दाढ़ी में उप तहसील बनाए जाने पर किसानों में खुशी की लहर है. किसानों को इसका व्यापक रूप में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक को इसके लिए बधाई देते हैं. लोकर्पण समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेसी नेता सुरेंद्र तिवारी, संतोष अग्रवाल, जावेद खान, विश्वराज राजपूत समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details