बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट पेश करेंगे. कोरोना महामारी का बुरा दौर झेल रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदे हैं. पहली बार भूपेश सरकार बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड बजट भी पेश कर सकती है. बजट को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार 26 महीने में 36 हजार करोड़ कर्ज ले चुकी है. सरकार को प्रदेश में विकास कार्य करने चाहिए.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 26 महीने हो गए हैं. इन 26 महीनों में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में वित्तीय कुप्रबंधन देखने को मिला वह प्रदेश को दिवालिया की ओर ले जाने की कोशिश है. प्रदेश सरकार अब तक 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. सरकार का पैसा कर्ज चुकाने में चला जा रहा है.
कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों के साथ की वादाखिलाफी
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन 2 सालों में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के अलावा कोई विकास कार्य नहीं किया है. किसानों को 2 साल का बोनस और 25 सौ रुपए क्विंटल की राशि धान बिकने के 1 साल बाद भी नहीं मिल पाई है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े वादे करके आई लेकिन अपने किए वादों को ही पूरा नहीं कर पा रही है.