बेमेतरा: जिले के थानखम्हरिया तहसील के नायब तहसीलदार पर अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. नायब तहसीलदार नीलम कुमार पिस्दा पर आरोप है कि वे पैरवी के दौरान वकील वकील वासुदेव तिवारी पर आक्रोशित हो गए और दुर्व्यवहार करने लगे. घटना से आक्रोशित अधिवक्ता संघ ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.
पैरवी कर रहे वकील से नायब तहसीलदार ने किया दुर्व्यवहार
नायब तहसीलदार ने वकील से किया दुर्व्यवहार पूरा मामला 14 अक्टूबर का है. जब पक्षकार खेलु गोड के प्रकरण में अधिवक्ता वासुदेव तिवारी पैरवी कर रहे थे, तभी उन्होंने नए तहसीलदार से पैरवी के दौरान आपत्ति के संबंध में आदेश करने का निवेदन किया. इतने में नए तहसीलदार नीलम पिस्दा आक्रोशित हो उठे और अपशब्द बोलने लगे. नए तहसीलदार के आचरण से कोर्ट में उपस्थित सभी लोग स्तब्ध रह गए. मामले में अब जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है और कलेक्टर से नायब तहसीलदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से की मामले की शिकायत
अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से की शिकायत मामले में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्राणीश चौबे, सचिव दीपक तिवारी, नरेश तिवारी समेत अधिवक्ता संघ ने नायब तहसीलदार नीलम कुमार पिस्दा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा हैं.