बेमेतरा: जिले लॉकडाउन का असर (impact of the lockdown दिखाई दिया). सड़क से लेकर मार्केट तक अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बेमेतरा (bemetara) जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन रविवार को सुबह से ही पुलिस मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी रही. सड़कों पर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बेमेतरा में लॉकडाउन के पहले दिन रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया है.वहीं लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने पुलिस सख्त नजर आ रही है.चौक-चौराहों में पुलिस की टीम तैनात रही. बेवजह घूमने वाले लोगों को उठक-बैठक करवाई गई.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात