बेमेतरा : ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापामारी करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है. बता दें कार्रवाई के दौरान किसी भी डॉक्टर के पास दस्तावेज मौजूद नहीं थे.
ETV भारत की खबर का असर : दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर लगे ताले - झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक में लगे ताले
जिले में दो झोलाछाप डॉक्टर को क्लीनिक पर ताले लगा दिए गए हैं. एसडीएम और जिला चिकित्सा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक को सील किया है.
ETV भारत की खबर का असर
ETV भारत लगातार ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर खबर दिखाता रहा है. इसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम और जिला चिकित्सा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक को सील कर दिया.
ये क्लीनिक विश्वास और अमित हलधर के नाम से दाढ़ी जिले में अवैध रूप से संचालित थे. इन पर कार्रवाई करते हुए दवाखाना को सील कर दिया गया है.
Last Updated : Jun 30, 2019, 1:15 PM IST