छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: अवैध उत्खनन पर कसा शिकंजा, SDM ने की कार्रवाई - sezied

बेमेतरा जिले में लगातार हो रहे खनिज के अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद SDM ने देर रात छापेमार कार्रवाई की है.

जब्त ट्रक.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:17 AM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय से सटे गांवों में धड़ल्ले से मुरुम का अवैध उत्खनन जारी है. शिकायत मिलने पर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने देर रात क्षेत्र में जाकर छापा मारा. अधिकारी ने अवैध उत्खनन करते हुए मौके से 2 ट्रक और 2 जेसीबी जब्त की है. खनिज विभाग पर कार्रवाई न करने के आरोप लगते रहे हैं.

छापेमार कार्रवाई.

इलाके में कई साल से खनिज का काला कारोबार किया जा रहा है. ठेके पर ईंट भट्ठे के लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. इन मामले की मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए SDM ने मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की है.

खनिज विभाग पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप

जिले के तेंदूभाटा और बाबामोहतरा में एसडीएम की कार्रवाई के बाद से ही खनिज विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है अवैध खनन, खनिज विभाग के सरंक्षण में जारी है, इस कारण खनिज विभाग की कार्रवाई SDM को करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details