बेमेतरा: अवैध शराब तस्करों के हौसले बढ़ रहे हैं. नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरकुटा में आबकारी की टीम पर अवैध शराब तस्करों ने हमला किया है. आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जब आबकारी की टीम शराब पकड़ने गांव पहुंची, तो टीम पर हमला किया गया.
घटना में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक और उनकी टीम को हल्की चोटें भी आई है, मामले में नवागढ़ थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. आरोपियों में दो महिला और तीन पुरुष के नाम शामिल हैं.
पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'मरवाही की जनता चाहती है विकास'
आबकारी उपनिरीक्षक को आई चोट
आबकारी उप निरक्षक जलेश सिंह ने अपने FIR में बताया है कि वह शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर ग्राम मुरकुटा थाना नवागढ़ पहुंचे थे. जहां पर मुकेश सतनामी ,भूपेंद्र , इंद्रा सतनामी ,संगीता और सरिता ने मिलकर उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी और विवाद करने लगे. जिसके बाद उनकी टीम पर हमला कर दिया गया. जिससे उनको हल्की चोट आई है.
टीम ने बताया कि विवाद के बाद वे बड़ी मुश्किल से जान बचाकर थाने पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में नवागढ पुलिस ने आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.