छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में धड़ल्ले से चल रहे अवैध ईंट भट्ठे, खनिज विभाग को नहीं है जानकारी - bemetara

अवैध धंधा हांफ नदी के तट पर अधियारखोर के निकट जेवरा एन में चल रहा है. इसे केबीसी ईंट के नाम से संचालित किया जा रहा है.

अवैध धंधा

By

Published : May 5, 2019, 9:07 PM IST

बेमेतरा :जिले में अवैध ईंट भट्ठे का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. यह अवैध धंधा हांफ नदी के तट पर अधियारखोर के निकट जेवरा एन में चल रहा है. इसे केबीसी ईंट के नाम से संचालित किया जा रहा है.

अवैध धंधा

दरअसल, वैध ईंट-भट्ठे की बात करें, तो जिले में 24 चल रहे हैं. इसमें बेरला ब्लॉक के 21, साजा ब्लॉक के 1, नवागढ़ ब्लॉक के 2 भठ्ठे शामिल हैं, जो नांदघाट में संचालित हैं बाकी अवैध हैं.

धड़ल्ले से जारी है काला कारोबार
केबीसी के नाम से संचालित इस ईंट भट्ठे को कैलाश भीमनानी चलाता है. भट्ठे में आस-पास के 150 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं, जहां रोज लाखों का कारोबार किया जा रहा है और ग्रामीणों से मोटी रकम लेकर अवैध ईंट बेचे जा रहे हैं.

एनओसी के लिए आवेदन पेंडिंग
इस संबंध में खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कहा कि अवैध चिमनी भट्ठे के शुरू होने की जानकारी उन्हें नहीं है, जो आवेदन आए हैं वे पर्यावरण के एनओसी के लिए पेंडिंग है. यदि अवैध भट्ठे चल रहे हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि जांच के लिए खनिज विभाग को आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details