छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से ईंट भट्‌ठे का काम जारी, विभाग नहीं दे रहा ध्यान - नयापारा

नयापारा के तिगड्डा गांव में अवैध तरीके से ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा है. मामले में अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.

अवैध तरीके से ईंट भट्‌ठे का काम जारी
अवैध तरीके से ईंट भट्‌ठे का काम जारी

By

Published : Mar 6, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:00 PM IST

बेमेतरा: इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण अवैध ईंट भट्‌ठों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. साथ ही राजस्व को भी आय का नुकसान हो रहा है.

अवैध तरीके से ईंट भट्‌ठे का काम जारी

शासकीय व निजी जमीन का खनन करने में लगे है

मामले को लेकर खनिज विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कुछ स्थानों पर कागजी कार्रवाई कर अवैध वसूली कर खानापूर्ति की जा रही है. इससे ईंट भट्‌ठा संचालकों के हौसले बुलंद हो गए हैं ये लोग बड़े पैमाने पर ईंट का निर्माण कर शासकीय व निजी जमीन का खनन करने में लगे हुए हैं.

शासकीय भवन से तय दूरी पर ईट भट्ठा संचालित करना है

बता दें कि जिला साजा ब्लॉक के ग्राम तेंदुवा नयापारा, भैसामुडा, उमरावनगर, कुरदा, टिपनी, सहित अन्य स्थानों पर अवैध ईट भटठा संचालित हो रहा है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. रायल्टी छूट कुम्हार को आबादी, वनक्षेत्र निस्तार स्थल, पाठशाला, सड़क, शासकीय भवन से तय दूरी पर ईट भट्ठा संचालित करना है.

शासकीय आर्थिक क्षति को दर्शाता है

वहीं खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण तैयार कर कार्रवाई न करना शासकीय आर्थिक क्षति को दर्शाता है. इन अवैध ईट भट्‌टों के संचालकों से मिलीभगत कर कागजी कार्रवाई करने की खानापूर्ति की जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details