छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैमेतरा: लॉकडाउन में नहीं है होटल और सैलून लॉक, एसडीएम ने की कार्रवाई

जिले के नवागढ़ में लॉकडाउन के दौरान भी संचालक की ओर से खाद्य सामग्री बेची जा रही थी, जिसपर एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने ठोस कार्रवाई की है.

By

Published : Apr 29, 2020, 11:40 PM IST

hotel and salon were not lock in lockdown, at bemetara
लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन हर एक प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों की ओर से लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.जिस कारण नवागढ़ मे बधुवार को एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई की है.

लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

बता दें जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर राजेश हेयर कटिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है,साथ ही नवागढ़ मे कुमार होटल और विकास होटल में लॉकडाउन के बाद भी समोसा, बड़ा, भजिया, नमकीन आदि खाद्य सामग्री बेची जा रही थी, जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

लॉकडाउन में नही है होटल और सेलून लॉक

एसडीएम ने की अपील

नवागढ़ एसडीएम और नगर पंचायत की टीम संयुक्त रूप से लगातार नगर में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details