बेमेतरा: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेरला और बेमेतरा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिसके बाद भोईनाभाठा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. जहां जैतखाम में पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
गुरु घासीदास जयंती में हुए शामिल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करोड़ों के विकास कार्य की दी सौगात
भोईनाभाठा गांव में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री का स्वागत किया. गांव में गृहमंत्री साहू ने 66 करोड़ के 7 विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकपर्ण किया. जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड ने कर्मा भवन और सीसी रोड निर्माण की मांग की. जिसे गृह मंत्री साहू ने तत्काल मंच से मंजूरी दी.
गृहमंत्री ने दी नए साल की बधाई
बस से बेमेतरा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहां की दुर्ग के साथियों ने भी साथ चलने की इच्छा जताई इसलिए सब के साथ बस में आया हूं. प्रदेश के विकास का पैमाना प्रदेश की संस्कृति है. हमने छतीसगढ़ के त्योहारों में अवकाश घोषित किया. गृहमंत्री ने मंच से जनता को नए साल की बधाई दी. साथ ही कोविड़ के नियमों के पालन करने की अपील की है. गृहमंत्री ने कहा कि मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता. कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबडा, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अंचल के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.