बेमेतरा:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को बेमेतरा जिले के अमोरा पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का यदुवंशी समाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया
5 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 5 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. जिसमें गौठान निर्माण, सीसी रोड, सार्वजनिक शौचालय समेत कई विकास कार्य शामिल रहे.
कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू समेत कांग्रेसी नेता और जिला प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद रहे.