बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय बेमेतरा दौरे पर रहे. ताम्रध्वज साहू भोईनाभाठा गांव में बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. धान खरीदी के बीच बारदाना संकट को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की विसंगति के कारण बारदाने की परेशानी आ रही है.
पढ़ें: नारायणपुर: धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं का अंबार
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धान खरीदी हमारे किए गए वादे के अनुरूप चल रही है. केंद्र सरकार के कारण कुछ विसंगतियां आ रही है. धान राज्य सरकार खरीदता है. केंद्र सरकार के लिए खरीदता है. FCI में जमा होता है, लेकिन आज तक केंद्र सरकार आदेश जारी नहीं किया है. केंद्र का कहना है कि एफसीआई में धान-चावल रखा जाए.