बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. गृहमंत्री ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान गृहमंत्री ने जिले के लोगों को करोड़ों की लागत से होने वाले विकासकार्यों की सौगात दी है.
कुसमी और मुरपार को करोड़ों की सौगात
गृहमंत्री बेरला ब्लॉक के कुसमी गांव पहुंचे थे, जहां 1 करोड़ 47 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. गृहमंत्री के साथ विधायक आशीष छाबड़ा और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष धनेश्वर साहू भी उपस्थित रहे. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुगम सड़क योजना तहत कुसमी बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.90 के लाख, कुसमी बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.95 लाख, कुसमी स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख, शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 3 लाख रुपये, कबीर कुटी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख, शासकीय पशु औषधालय भवन आंनदगाव पहुंच मार्ग 10.60 लाख, मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी सोरला पहुंच मार्ग 19.99 लाख रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण किया.