छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री ने किया सम्मानित

बेमेतरा में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है.

Home Minister honored police team
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 9, 2020, 6:55 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:05 AM IST

रायपुर:7 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने करीब 12 ट्रकों की जांच करने के बाद आरोपी को धर दबोचा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसके लिए पुलिस टीम को सम्मानित किया है.

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक और जवानों को अपराध की रोकथाम और जांच के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया है. गृहमंत्री ने बुधवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और उनकी टीम को शील्ड और शॉल देकर सम्मानित किया.

महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

मंत्री ने दिए निर्देश

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधीक्षक को अपराधों पर नियंत्रण रखने, शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, बेमेतरा में पुलिस कंट्रोल रूम बनाने और तीन पालियों में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए.

नई तकनीक का किया गया इस्तेमाल

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने 3 जून को अज्ञात ट्रक चालक ने 7 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसे गृहमंत्री ने भी काफी गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने इसके लिए नई तकनीक जीपीएस डेटा एनालिसिस का उपयोग करते हुए लगभग 12 हजार ट्रकों की जांच की, तब जाकर 19 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details