छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा:घायलों के लिए मददगार बनी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन,अब तक 30 लोगों को पहुंचाया अस्पताल - High way patrolling vehicle

बेमेतरा जिले में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन इन दिनों सड़क हादसों में हो रहे घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस वाहन के जरिए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिससे उन्हें सही समय पर इलाज मिल सके. जिले में अब तक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.

highway-patrolling-vehicle-became-helpful-for-the-injured-people-in-bemetara
घायलों के लिए मददगार बनी हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन

By

Published : Oct 28, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 2:35 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार ने बेमेतरा जिले को बीते एक महीने पहले ही दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की सौगात दी थी. जो सड़क हादसे में हो रहे घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में सहायक होते जा रही है. अब तक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए 30 घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया है. यह सेवा सड़क दुर्घटना में हो रहे घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है.

घायलों के लिए मददगार बनी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन

सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल मिल रही सहायता
बेमेतरा पुलिस प्रशासन को महीनेभर पहले शासन की ओर से दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन दिया गया था, जिससे सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके. अब यह पेट्रोलिंग वाहन जिले में हो रही सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है. जो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे है. जिससे लोगों का समय पर इलाज हो रहा हैं. जिले के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे में लगातार हादसे होते रहते है. इन हादसों में घायल हुए लोगों को हाईवे वाहन की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें:दुर्घटनाओं को नियंत्रित करेगी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन, SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

GPS सुविधा से लैस है वाहन
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बेमेतरा जिले को प्रदेश सरकार ने दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन दिया गया है, जिसमें एक वाहन बेमेतरा सीटी कोतवाली और एक वाहन बेरला थाने में रखा गया है. इस वाहन का उपयोग हाईवे में हो रही दुर्घटना के बाद तत्काल पहुंचकर लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें GPS सुविधा है. जो तत्काल लोगों तक पहुंचने में सहायक है. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 15 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच जाती है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है. महीनेभर में 30 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.


जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
बेमेतरा जिला में लगातार नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसके चलते बहुत पहले से ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जिससे लोगों को तुरंत सहायता मिल सके. इसी के तहत 15 सितंबर को प्रदेश सरकार ने दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन जिले को सौंपा किया था, जिससे जिले में सड़क हादसे के बाद तत्काल लोगों को मदद मिल रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details