बेमेतरा: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. बॉर्डर के ग्राम पंचायतों में भी हाई अलर्ट है. प्रशासन आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं बेमेतरा जिला प्रशासन ने भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत से बेमेतरा आने लोगों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में एंट्री मिलेगी. वहीं दक्षिण भारत से आने वाले लोगों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बीजापुर में हाई अलर्ट, RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव के बिना एंट्री बैन
सीमावर्ती जिले की सीमाएं सील,आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी
जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा कि आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना वायरस का नया और खतरनाक स्ट्रेन मिला है. इसे देखते हुए जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है. RTPCR Test Report दिखाने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. दक्षिण भारत राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य