बेमेतरा : मीजल्स-रूबेला टीकाकरण में उत्कृष्ट काम के लिए मितानिनों का सम्मान - मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान
बेमेतरा में कलेक्टर महादेव कावरे ने मीजल्स-रूबेला अभियान में उत्कृष्ट काम के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया.
बेमेतरा : जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और महिला बाल की मितानिनों की अहम भूमिका रही, जिसके लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने मितानिनों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
अक्टूबर 2018 में मीजल्स-रूबेला के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिक्षक एवं आंगनबाड़ी के मितानिनों को जिला कार्यालय के सभागार में बैठक कर कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, मां शक्ति पब्लिक स्कूल साजा, जय हिंद पब्लिक स्कूल अंधियारखोर, सरस्वती शिशु मंदिर भीमपूरी, शसकीय हाई स्कूल बीजा बाघुल तिवरैया झाल शामिल रहे.