बेमेतराः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव बेमेतरा पहुंचे. सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया. जिसके बाद प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव जिला के जेवरा गांव पहुंचे जहां जिला कांग्रेस के जनजागरण अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर पूछे गए एक सवाल से जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना किसका नहीं रहता. बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं.
अस्पतालों में जल्द दूर की जाएगी चिकित्सकों की कमी
पत्रकारों से चर्चा में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि अभी बेमेतरा जिला का प्रभारी मंत्री पूरी तरह से नहीं बना हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं प्रभारी मंत्री हूं. धान खरीदी (Paddy purchased) में वारदाना की समस्या नहीं होगी. वारदाना के पैसे किसानों को नहीं मिलने के संबंध में सवाल पर उन्होंने संबंधित मंत्री से चर्चा करने की बात कही. जिले में डॉक्टरों की कमी (shortage of doctors) के सवाल पर उन्होंने जल्द ही नियुक्ति की बात कही.
बालोद के कबीर मंदिर में भाजपा की बैठक, तीन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल