छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: टीबी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर - बेमेतरा में टीबी की जांच

बेमेतरा में टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. 8 दिनों में 800 मरीजों की टीबी जांच करने का लक्ष्य रखा गया हैं.

camp to check for TB in bemetara
टीबी जांच शिविर

By

Published : Nov 12, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:10 PM IST

बेमेतरा:शहर के सिंघौरी वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. 8 दिनों में 800 मरीजों की टीबी जांच करने का लक्ष्य रखा गया हैं. चलित बस शिविर में अब तक 7 दिनों में 580 लोगों की टीबी जांच की जा चुकी है. जिसमें 3 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

टीबी की जांच के लिए लगा शिविर

केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सिंघौरी वार्ड में चलित बस सेवा के माध्यम से टीबी की जांच के लिए शिविर लगाया गया है. जहां लोग बड़ी संख्या में टीबी की जांच के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं गुरुवार को शिविर का आठवां और अंतिम दिन हैं. शिविर में अब तक 580 लोगों की टीबी जांच की गई है.

टीबी जांच शिविर

पढ़ें-बेमेतरा: PHE की लापरवाही पर बिफरे विधायक, FIR की दी चेतावनी

3 मरीजों की पहचान

टीबी की जांच करने आए डॉ. अंशुमन चौधरी ने बताया कि टीबी की जांच के लिए बस में सारे सिस्टम लगे हुए हैं. जिससे जांच की प्रक्रिया पूरी की जाती है. डॉ अंशुमन चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीबी के सर्वे के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें पूर्व में पाए गए मरीज और वर्तमान मरीज मिलाकर समुदाय में बचे केस की जानकारी जुटाई जा रही है. अभी 3 मरीजों की पहचान की गई जो पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details