छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल - झालगांव में गुरुदयाल ने की मदद

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया है. महिला बाइक से गिरकर हादसे का शिकार हुई थी. गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपने काफिले को रोककर महिला की मदद की.

gurudyal-singh-banjare-sent-a-woman-injured-in-road-accident-to-hospital-in-bemetara
संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल

By

Published : Jan 8, 2021, 10:36 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे बेमेतरा के दौरे पर थे. दौरे के समय झाल गांव में सड़क हादसे में महिला घायल हो गई थी. गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बुजुर्ग महिला को अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भेजा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अच्छे इलाज करने के निर्देश दिए.

संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल

पढ़ें: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जैतखाम में चढ़ाया झंडा

महिला को फॉलो वाहन से भेजा अस्पताल
गुरुदयाल सिंह बंजारे स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के संसदीय सचिव हैं. वे बाबा गुरुघासीदास के जयंती और लोकार्पण भूमिपूजन कार्यों के कारण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार भी निर्धारित कार्यक्रम के तहत दौरे पर थे. रास्ते में जाते समय झालगांव के महिला बाइक से हादसे की शिकार हो गई थी. बुजुर्ग महिला सड़क में घायल पड़ी थी. बंजारे ने महिला को अस्पताल भेजा.

पढ़ें: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का किसानों को तोहफा, 28 गांवों के लिए दी नहर की सौगात

विधायक ने संवेदनशीलता का दिया परिचय
गुरुदयाल सिंह बंजारे ने संवेदनशीलता का परिचय दिया. राह में बुजुर्ग महिला को देखकर अपने काफिले को रोक दिया. घायल महिला को अपने फॉलो गाड़ी में सवार किया. नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. महिला को सभी मदद का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मोबाइल में चर्चा की. उसका पूर्ण उपचार करने का निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details