छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मौत: संसदीय सचिव ने मृतक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि

लॉकडाउन को दौरान लखनऊ से अपने घर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता राशि जारी की है. .

Family received financial assistance
परिवार को मिली आर्थिक सहायता

By

Published : Mar 7, 2021, 2:29 PM IST

बेमेतरा: लॉकडाउन में लखनऊ से साइकिल से घर (नवागढ़) लौट रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता की मांग की थी. जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता राशि जारी किया है. सहायता राशि का चेक देने के लिए गुरुदयाल सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार के घर रनबोड पहुंचे और मृतक के परिजन को 5 लाख का चेक सौंपा.

संसदीय सचिव ने मृतक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि

संसदीय सचिव ने सौंपी सहायता राशी

बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड के रहने वाले कृष्ण साहू और उनकी पत्नी प्रमिला साहू लॉकडाउन के समय पलायन पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ गए हुए थे. जहां से अपने घर रनबोड जिला बेमेतरा के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले थे. इसी दौरान लखनऊ शहर में ही पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए और सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ग्राम रनबोड पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. उनके दुख में ढांढस बांधते हुए मुख्यमंत्री से सहायता दिलाने की बात कही थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सहायता राशि के लिए अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी. मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने प्रदेश के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया.

परिवार को मिली आर्थिक सहायता

बिलासपुर: सुविधाओं की कमी को लेकर सिम्स प्रबंधन और सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

शासन-प्रशासन हर संभव मदद को तैयार: संसदीय सचिव

सहायता राशि मिलने के बाद स्वयं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार रेणुका रात्रे के साथ मृतक के गांव रनबोड पहुंचे और उनके पिता बदरू साहू को 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. परिजनों से बात करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि परिवार के हर संभव मदद के लिए सरकार और प्रशासन तैयार है. मृतक की पुत्री ममता साहू को सिर में चर्म रोग होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और उसको एम्स में भर्ती करने अधिकारियों को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details