बेमेतरा: शहर में सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 30 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे पर नवागढ़ तिराहे से कोबिया मोड़ तक करीब 4 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. इसके निर्माण कार्य को लेकर तोड़फोड़ जारी है. वहीं, जिम्मेदारों द्वारा विकासकार्यों के नाम पर हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है.
वन विभाग द्वारा बनाई गई 9 नर्सरिया देखरेख के अभाव में उजड़ चुकी हैं, जिनमें 4 नर्सरी आग के हवाले हो चुकी थीं और अब विकासकार्यों के नाम पर हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. अभी तक कई पुराने पेड़-पौधे काटे जा चुके हैं, जो शहर के वातावरण के लिए भी खतरा हैं. सड़क किनारे सफाई की आड़ में आसपास के ग्रामीण भी हरे-भरे पेड़-पौधों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.