छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लगातार हो रही बारिश से बेमेतरा में ढहा मकान, दबने से दादी-पोती की मौत - bemetra news

लगातार हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बेमेतरा जिले में बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. घटना में घर के अंदर सो रही दादी-पोती की मौत हो गई.

rain damaged house
बारिश से ढहा मकान

By

Published : Sep 16, 2021, 3:15 PM IST

बेमेतरा :जिले में लगातार हो रही बारिश (incessant rain) से नवागढ़ ब्लॉक के खेड़ा गांव में एक कच्चा मकान बीते बुधवार रात भर-भराकर गिर गया. घटना में दबने से दादी एवं पोती की मौत (death of grandmother and granddaughter) हो गई. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है. वहीं नांदघाट थाना के मारो चौकी की पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

बारिश से ढहा मकान


बता दें कि पूरी घटना नवागढ़ क्षेत्र के मारो पुलिस चौकी के समीप खेड़ा गांव की है, जहां तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया. इस बीच घर में सोई दादी-पोती की मौत हो गयी. गुरुवार सुबह जब गांव वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो गांव में मातम पसर गया. नांदघाट थाना के मारो चौकी की पुलिस ने बताया कि दादी और पोती कच्चे घर में सोई थीं. रात भर हुई बारिश से देर रात अचानक कच्चा मकान गिर गया. इस दौरान दबने से दोनों की मौत हो गई. मृतका का नाम धनैया बाई यादव (80 वर्ष) और पोती का नाम ईश्वरी यादव (20 वर्ष) है. वहीं परिजनों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए घर बनाने की तैयारी थी और ईंट सहित अन्य मैटेरियल मंगाए गए थे, लेकिन पक्के घर का सपना पूरे होने से पहले से यह हादसा हो गया.

जिले में दीवार गिरने से मौत का दूसरा मामला

तेज बारिश की वजह से दीवार ढहने की यह इस वर्ष अब तक की दूसरी घटना है. इससे पहले साजा क्षेत्र के चोरभट्टी गांव में दीवार ढहने से 2 बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को नवागढ़ क्षेत्र के खेड़ा गांव से यह घटना सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details