बेमेतराः राज्य सरकार की वादाखिलाफी से परेशान रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है. वहीं पंचायत सचिव 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर है. साथ ही रोजगार सहायक 30 दिसंबर से कलम बंद कर तहसील कार्यालय के निकट तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिन्हें जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिल रहा हैं.
तीन सूत्रीय मांग को लेकर रोजगार सहायक अनिश्चितकलीन हड़ताल पर
जिला रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार गंधर्व ने बताया कि मंत्री टीएस सिंहदेव का स्पष्ट सहयोग नहीं मिल रहा है.जिसको लेकर सहायकों ने हड़ताल की घोषणा की है. जिले भर के रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 14 -15 वर्षों से संविदा पद पर कार्यरत हैं जिन्हें 5-6 हजार मानदेय दिया जाता है. सरकार से हमारी तीन मांगे हैं जिनमें ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण किया जाए. साथ ही दूसरी मांग ये है कि ग्राम पंचायतों को नगर-निगम या पंचायत में शामिल किया जाए. वहीं उनकी तीसरी मांग रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधा भर्ती किया जाए.