बेमेतरा :गौ सेवक मोहम्मद फैज खान भारत भ्रमण के दौरान बेमेतरा पहुंचे. नगर के एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता कर राज्य और केंद्र सरकार को गौ रक्षा के लिए समर्थन की मांग की. वहीं गौमूत्र खरीदने की मांग को लेकर 4 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ के कलेक्टरों को केंद्र और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही.
गौमूत्र और गोबर खरीदने के लिए गौ सेवक कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन - गोपाष्टमी
गौ सेवक मोहम्मद फैज खान भारत भ्रमण पर हैं. उन्होंने बेमेतरा में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य और केंद्र सरकार से गौ रक्षा के लिए समर्थन की मांग की है.
खान ने बताया कि वह विगत 28 महीने से 13000 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए अब तक 20 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. उनकी यात्रा लद्दाख से शुरू हुई थी, जो जयपुर तक चलेगी. बेमेतरा प्रवास के दौरान उन्होंने जिले के बेरला, साजा, नवागढ़ में नगर का दौरा कर गायों के संरक्षण और कृषकों को जैविक खाद बनाने के लिए प्रेरित किया. रसायनिक खादों के कम उपयोग करने की बात कही. उन्होंने बताया कि गाय के गोमूत्र से अनेक प्रकार की बीमारियां मुख्य रूप से कैंसर सहित अन्य 7 जघन्य बीमारियां जो जड़ से नाश हो जाती है.
खान केंद्र और राज्य सरकार से 5 रुपए किलो गोबर और 10 रुपए लीटर गोमूत्र खरीदने की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि 4 नवंबर गोपाष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ के हर जिले में गौ रक्षकों के द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.