कवर्धा : जिले में एक ऐसा शासकीय स्कूल जो पिछले पांच वर्षों के बोर्ड परीक्षा में लगातार शत प्रतिशत परिणाम लेकर छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना रहा है. शिक्षक और बच्चों की माने तो छुट्टी के दिनों में भी कक्षा संचालित होती है. जिसकी वजह से दसवीं कक्षा में पिछले पांच वर्षों से एवं बारहवीं कक्षा में पिछले तीन वर्षों से लगातार शत प्रतिशत परिणाम हासिल हो रहे हैं. यही नही इस स्कूल में पिछले तीन वर्षों से बारहवीं के सभी छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी से भी उत्तीर्ण हो रहें हैं. जिसको लेकर जिलेभर में सराहना हो रही (Government school education failed private school ) है.
कैसे आता है शत प्रतिशत रिजल्ट :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं में एक शासकीय स्कूल का लगातार पांच वर्षों से शत प्रतिशत परिणाम लाना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है. आज दौर में लोग बेहतर परिणाम के लिए अपने बच्चों को ज्यादातर निजी स्कूलों में पढ़ाते हैं. लेकिन कवर्धा जिले के कापादाह शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय (Kapadah Government Higher Secondary School) ने अपने परिणाम से सबको हैरान कर दिया है. जो परिणाम प्रदेश के बड़े बड़े निजी स्कूल नही ला सकते. पिछले पांच वर्षों के परिणाम ये बताने के लिए काफी है कि यह स्कूल निजी स्कूलों को मात दे रहा है. इस स्कूल के शिक्षक और बच्चों के कड़ी परिश्रम और लगन ने लोगों को शासकीय स्कूलों में पढ़ाई करने का शानदार नमूना पेश किया है.