बेमेतरा:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरबीजा को विकास कार्यों के लिए शासन की ओर से 10 लाख रुपयों का सौगात मिला है. इन निर्माण कार्यों के लिए विधायक आशीष छाबड़ा ने भूमि पूजन सम्पन्न किया है. जिसके तहत गांव के पुरैना तालाब में पचरीकरण और गौठान का निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर विधायक ने गांव में पानी की टंकी बनाने के लिए आश्वासन भी दिया है.
विधायक छाबड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरबीजा में विकास कार्यों के लिए करीब दस लाख रुपए शासन की ओर से मिला है. जिसके तहत गांव के तालाब में दो लाख साठ हजार रुपए की लागत से पचरीकरण और 5 लाख 99 हजार रुपए की लागत से गौठान का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा गांव में विकास के लिए अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से देश में विकास कार्य थम गया है और लोगों के पास बेरोजगारी जैसी समस्या भी खड़ी हो गई है. इस सौगात से लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. साथ ही गांव में निर्माण कार्य भी पूरे होंगे.
पढ़ेंः-राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बेमेतरा के करीब 1 लाख किसानों को होगा फायदा