बेमेतरा: फलों के राजा आम के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. जिले के संजय निकुंज उद्यान पड़कीडीह में इन दिनों पेड़ों पर लदे आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. यहां आम के 142 पेड़ में अलग-अलग 22 प्रजाति के पेड़ हैं, जिनमें लोगों को सभी प्रकार के आम का स्वाद मिल सकता है.
आम प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, इस सीजन जी भर के खाइए - खेत
इस सीजन आम की अच्छी पैदावार के कारण लोगों को जी भर कर आम खाने को मिलेगा.
अलग-अलग प्रजातियां
आम के प्रजातियों में बनारसी, खजरी, सुंदरी, लंगड़ा, कलमी, आम्रपाली, दशहरी, बारहमासी, भृंगराज, केशर, चुहरी, इत्यादि शामिल हैं. बगीचे में देख-रेख और साफ सफाई के कारण ये जिले में उत्पादकता और किस्मों में पहले स्थान पर हैं.
इस सीजन अच्छी पैदावार
उद्यान अधीक्षक एसआर शर्मा ने बताया कि यहां लगे 142 पेड़ों में से 50 पेड़ों में फलन अत्यधिक है. इनकी नीलामी 8 जून को 1 लाख 35 हजार में तय की गई है. बहरहाल इस सीजन में अच्छी पैदावार के चलते आम प्रेमियों को जी भर के आम का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.