छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसान नेता की सराहनीय पहल, गांव में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रहा है. इसी कड़ी में किसान नेता योगेश तिवारी ने नेक पहल करते हुए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल की टीम को बेमेतरा के लोगों के इलाज के लिए भेजा.

free health camp
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

By

Published : Sep 17, 2020, 7:10 PM IST

बेमेतरा:किसान नेता योगेश तिवारी और निजी हॉस्पिटल रायपुर के प्रमुख डॉ सुरेंद्र शुक्ला ने बुधवार को स्वास्थ्य रथ को हरी झंड़ी दिखाकर बेमेतरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया. इस दौरान करीब 250 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का निशुल्क जांच किया गया साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे.

स्वास्थ्य रथ

250 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रहा है. इसी कड़ी में किसान नेता योगेश तिवारी ने नेक पहल करते हुए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल की टीम को बेमेतरा के लोगों के इलाज के लिए भेजा है. डॉक्टरों की टीम की ओर ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.

ग्रामीणों को बांटी दवाई

बुधवार से अनुभवी डॉक्टरों और लैब टैक्नीशियन की टीम ने बेरला ब्लॉक के गोडगिरी, भरदा हरदी और तेलगा गांव में घूम-घूमकर 250 ग्रामीणों का इलाज किया और दवाईयां बांटी. किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रदेश के नागरिकों को भी सरकार के कार्यों में मदद करनी चाहिए.

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर केस मिलने पर कोविड केयर सेंटर में संपर्क कर मरीजों को भर्ती करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि अनुभवी डॉक्टरों की मदद से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार 966 हो गई है. इनमें से 30 हजार 611 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 है. गुरुवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 611 है. बुधवार को 1 हजार 647 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

स्वास्थ्य रथ

पढ़ें: बढ़ते मरीज और घटते बेडों की संख्या ने बढ़ाई सरकार की चिंता, एंबुलेंस कर्मचारियों पर भी वसूली का आरोप

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. देश में बुधवार देर रात तक कोरोना के 97 हजार 894 केस सामने आए हैं. वहीं 1 हजार 132 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 हो चुके हैं. इनमें से 40 लाख 25 हजार 080 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10 लाख 09 हजार 976 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हजार 198 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना महामारी के बीच (17 सितंबर) को 11 लाख 36 हजार 613 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 सितंबर तक देशभर में कुल 6 करोड़ 05 लाख 65 हजार 728 लोगों की जांच की गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,82,383
तमिलनाडु 3,79,385
आंध्रप्रदेश 3,53,111
कर्नाटक 2,77,814
उत्तर प्रदेश 1,87,781

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,253
तमिलनाडु 6,517
कर्नाटक 4,683
दिल्ली 4,300
आंध्रप्रदेश 3,282

ABOUT THE AUTHOR

...view details