Education News: इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, 21 जून तक कर सकते हैं अप्लाई - engineering and medical entrance
12वीं के बाद ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए मौका है. इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों 21 जून तक आवेदन तक सकते हैं. इसके साथ ही कांकेर और बेमेतरा के शासकीय कॉलेज में आईटीआई में एडमिशन की अंतिम डेट 11 जून है.
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश के लिए फ्री कोचिंग
By
Published : Jun 6, 2023, 9:32 PM IST
बेमेतरा: आदिम जाति कल्याण विकास विभाग बेमेतरा द्वारा राज्य के एससी एवं एसटी के 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है. जो स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद ड्राप लेकर इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है. इन 100 अभ्यर्थीयों में 64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति के विद्यार्ती होंगे. जिन्हें इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इस संबंध में अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाया गया है. ताकि इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को चयन किया जा सके.
21 जून तक कर सकते हैं आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी 21 जून 2023 शाम 4 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in के सूचना पटल पर मौजूद है. वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है.
आईटीआई में प्रवेश हेतु 11 जून तक रजिस्ट्रेशन: कांकेर जिले के सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त 2023-24 और 2023-25 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक विद्यार्थी संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. वेबसाइट के ‘ऑनलाईन एप्लिकेशन 2023‘ पर क्लिक कर अपना पंजीयन और प्रवेश के लिए व्यवसाय का चयन कर सकते हैं. आवेदकों के पंजीयन के लिये वेबसाइट पर यूजर मैन्युअल दिया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 जून 2023 तक निर्धारित की गई है.
बेरला में आईटीआई एडमिशन की अंतिम तिथि: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला में सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in ऑनलाइन एप्लीकेशन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. संस्था में कोपा, विद्युतकार, फिटर एवं वेल्डर व्यवसाय उपलब्ध है. एक बार में अधिकतम 10 व्यवसाय और 10 संस्थाओं का चयन किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 01 जून से 11 जून 2023 जून तक है. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा, जिसके आधार पर प्रवेश लिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए cgiti.cgstate.gov.in में जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.