बेमेतरा:जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर जांच की मांग की है.
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका
शासन ने शिवलाल राठी स्कूल को इंग्लिश मध्यम स्कूल घोषित किया गया है. जिसमें बेमेतरा जिले के गरीब होनहार बच्चे शिक्षा ग्रहण करें. जिसमें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले शिकक्षों की संविदा नियुक्ति शासन ने की थी. लेकिन वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया के पात्र अपात्र की सूची को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. जिसके बाद बीजेपी उपाध्यक्ष राजा पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षक भर्ती प्रकिया पर तत्काल रोक लगाने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.