छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग, बीजेपी ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Teacher recruitment in Bemetra

बेमेतरा के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

fraud in teacher recruitment process in bemetara
इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : Oct 9, 2020, 6:27 PM IST

बेमेतरा:जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर जांच की मांग की है.

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका
शासन ने शिवलाल राठी स्कूल को इंग्लिश मध्यम स्कूल घोषित किया गया है. जिसमें बेमेतरा जिले के गरीब होनहार बच्चे शिक्षा ग्रहण करें. जिसमें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले शिकक्षों की संविदा नियुक्ति शासन ने की थी. लेकिन वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया के पात्र अपात्र की सूची को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. जिसके बाद बीजेपी उपाध्यक्ष राजा पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षक भर्ती प्रकिया पर तत्काल रोक लगाने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें- कोरोना काल में बढ़ी सरकारी कर्मचारियों की परेशानी,दो महीने से नहीं मिला वेतन


भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि नगर के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति शासन से किया जाना था. शिक्षा विभाग ने पात्र-अपात्र की सूची जारी किए बिना ही सीधे नियुक्ति की जा रही है. जिसकी जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों जो गलत तरीके से नियुक्ति हो रही है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले की जल्द जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details