छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा इंडियन ओवरसीज बैंक से इतने रुपये की हुई धोखाधड़ी

बेमेतरा के इंडियन ओवरसीज बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व बैंक प्रबंधक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Bemetara City Kotwali Police
बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस

By

Published : Aug 20, 2022, 5:39 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा के इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा से 14 करोड़ से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व बैंक प्रबंधक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. ओवरसीज बैंक प्रबंधक ने कुल 180 लोगों की सूची सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपी है. जो गलत तरीके से बैंक से पैसे का हेरफेर किये है.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में मॉब लिंचिंग का मामला, दो युवकों को बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल

इतने करोड़ की हुई धोखाधड़ी:इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक विनीत दास और 4 अन्य लोगों के द्वारा 180 लोगों को अवैधानिक रूप गलत जानकारी देने वाले को 14 करोड़ 56 लाख 9693 रु का लोन दिया है. अब बैंक प्रबंधक ने इनके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 409, 120 बी, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी:सिटी कोतवाली के एसआई जितेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि "नगर के ओवरसीज बैंक प्रबंधक राजू पाटनवार की रिपोर्ट पर आरोपी विनीत दास, कमलेश सिन्हा ,सोहन वर्मा ,नागेश वर्मा, टीकाराम माथुर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details