बेमेतरा: जिले के लोग जन जागरूकता के अभाव में फर्जीवाड़ा के लगातार शिकार हो रहे हैं. बीते 7 दिनों के दौरान फर्जीवाड़ा के 4 मामले सामने आए हैं, जिनमें भोले-भाले ग्रामीणों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है.
लोक सेवा केंद्र संचालक ने किया फर्जीवाड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला 5 जनवरी का है, जब नवागढ़ थाना क्षेत्र के घोघरा निवासी झगरू निर्मलकर के खाते से फर्जीवाड़ा कर लोक सेवा केंद्र संचालक ने खाते से 1 लाख 41 हजार 248 रुपए का गबन किया. इस मामले में नवागढ़ थाने में आरोपी युवक नरेश कुमार जोशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
इनाम का झांसा देकर 5 हजार की हुई ठगी
दूसरा मामला 6 जनवरी को खंडसरा चौकी अंतर्गत ग्राम झालम का है. यहां युवती को 5 हजार का इनाम दिलाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर के ओटीपी के जरिए युवती रोशनी राजपूत के खाते से 1 लाख 66 हजार 207 रुपये की ठगी की गई. मामले की जांच की जा रही है.