छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 7 दिनों में 4 लोगों से लाखों की हुई ठगी - बेमेतरा क्राइम

बेमेतरा में बीते 7 दिनों के दौरान फर्जीवाड़ा के 4 मामले सामने आए हैं. खासकर ग्रामीण जनजागरूकता के अभाव में फर्जीवाड़ा का लगातार शिकार हो रहे हैं.

fraud cases registered in last 7 days in bemetra
7 दिनों 4 लोगों से लाखों की हुई ठगी

By

Published : Jan 12, 2021, 12:50 PM IST

बेमेतरा: जिले के लोग जन जागरूकता के अभाव में फर्जीवाड़ा के लगातार शिकार हो रहे हैं. बीते 7 दिनों के दौरान फर्जीवाड़ा के 4 मामले सामने आए हैं, जिनमें भोले-भाले ग्रामीणों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है.

लोक सेवा केंद्र संचालक ने किया फर्जीवाड़ा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला 5 जनवरी का है, जब नवागढ़ थाना क्षेत्र के घोघरा निवासी झगरू निर्मलकर के खाते से फर्जीवाड़ा कर लोक सेवा केंद्र संचालक ने खाते से 1 लाख 41 हजार 248 रुपए का गबन किया. इस मामले में नवागढ़ थाने में आरोपी युवक नरेश कुमार जोशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इनाम का झांसा देकर 5 हजार की हुई ठगी

दूसरा मामला 6 जनवरी को खंडसरा चौकी अंतर्गत ग्राम झालम का है. यहां युवती को 5 हजार का इनाम दिलाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर के ओटीपी के जरिए युवती रोशनी राजपूत के खाते से 1 लाख 66 हजार 207 रुपये की ठगी की गई. मामले की जांच की जा रही है.

रायपुर: लकी ड्रॉ के नाम पर 53 हजार रुपए की ठगी

जेवरात चमकाने के नाम पर महिला से हुई ठगी

तीसरा मामला 7 जनवरी का है, जब शांति विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई. आरोपियों ने महिला के सोने, चांदी और जेवर चमकाने के नाम पर 7 हजार की ठगी की है. वहीं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

5जी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी

मामला बेतर गांव का है, जहां युवक ने टावर लगाने के नाम पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खाते में 1 लाख 22 हजार उड़ा डाले. इस घटना के बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details