बेमेतरा:जिला धान संग्रहण केंद्र सरदा में प्रशासन की लापरवाही के कारण हजारों क्विंटल धान बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिसे लेकर अब विपक्ष मुखर नजर आ रहा है. प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार नहीं है. संग्रहण केंद्र में सालों से पड़े धान का उठाव नहीं हो पाया है.
धान खरीदी के बाद परिवहन नहीं कर पा रही सरकार:दयालदास
प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री और पूर्व नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल ने धान की बर्बादी को लेकर कहा कि धान संग्रहण केंद्र बेमेतरा में हजारों क्विंटल धान बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ चुका है. साल बीतने के बाद भी उसका परिवहन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान की हितैषी सरकार होने का दावा करती है लेकिन साल भर बीतने के बाद भी किसानों को धान का पैसा नहीं मिल पाया है. धान की रखवाली करने में सरकार असफल है.धान संग्रहण केंद्र में बीते साल का रखा धान सड़ गया है.