छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल हुए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल - बेमेतरा में रामचरितमानस महायज्ञ

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल बेलटुकरी में चल रहे रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल हुए. ग्रामीणों से मुलाकात की और संतों का आशीर्वाद लिया.

Ramcharitmanas Mahayagya
रामचरितमानस महायज्ञ

By

Published : Mar 6, 2021, 3:13 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा पहुंचे. जहां उन्होंने नवागढ़ ब्लॉक के बेलटुकरी में आयोजित रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात की. साथ ही यज्ञ नारायण में परिक्रमा कर संतो का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.

बेमेतरा में रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल हुए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल

पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल हुए शामिल
बेलटुकरी में चल रहे श्रीरामचरितमानस महायज्ञ में पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचने वाले थे, लेकिन परिवारिक कारणों की वजह से वे यज्ञ में शामिल नहीं हो पाए. इसके बाद कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए. अंचल के ग्रामीणों से मुलाकात की.

EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ी में रामचरितमानस 'छत्तीसगढ़ी के रमायन'
भाजपा युवा मोर्चा ने निकली बाईक रैली
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नांदघाट से लेकर यज्ञ स्थल तक बाइक रैली निकाल भाजपा नेताओं का स्वागत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे. रामचरितमानस महायज्ञ 4 मार्च से शुरू हुआ है जो 13 मार्च तक जारी रहेगा. कार्यक्रम में चित्रकूट के ख्याति प्राप्त संत रामानंदाचार्य रामस्वरूपचार्य महराज प्रवचन कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details